Drishyamindia

कैमूर में कुएं में डूबने से बालक की मौत:खेत में पटवन करने गया था बच्चा, पाइप बिछाने के बाद पिता ने भेज दिया था घर

Advertisement

कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कस्थरी गांव में कुएं में एक बालक का शव मिला है। मृत बालक की पहचान मोहम्मद शइद अंसारी के बेटे राजा अंसारी (12) के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। मृत बच्चे के पिता मोहम्मद शाईद अंसारी ने बताया कि कुएं में डूबने से मेरे बच्चे की मौत हो गई है। सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराने के लिए आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि खेत में पटवन के लिए पाइप बिछाने में मदद करने के लिए बालक को लेकर गए थे। कुछ देर बाद वहां से उसको घर के लिए हम भेज दिए। लेकिन वापस शाम को घर लौटे तो पता चला कि वो घर नहीं आया है। चारों तरफ खोजबीन किया, सबसे पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन उसकी डेड बॉडी कुएं से मिली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े