कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के कारीराम गांव के पास दो वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीण ने मृतक के परिजन और स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है। मृतक की पहचान भूटवलिया गांव के गुलाब राज के बेटे ध्रुव राज के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए मृतक के पिता गुलाब राज ने बताया कि मेरा बेटा ध्रुव उत्तर प्रदेश के दिलदारनगर से फल खरीद कर बाइक से वापस अपने गांव भुटवलिया आ रहा था। तभी कोई गाड़ी वाला धक्का मार दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
Post Views: 5