कोडरमा सहित पूरे झारखंड में इन दिनों ठंड लागातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचने के लिए झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने बताया कि बढ़ती ठंड में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए शहर के अलग-अलग जगहों पर अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी। इसके लिए स्थान चिन्हित कर लिया गया है। यहां होगी अलाव की व्यवस्था अलाव के लिए नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष चौक, पुराना बस स्टैंड, कोडरमा रेलवे स्टेशन के उत्तर व दक्षिण द्वार के बाहर, सरकारी बस स्टैंड, झंडा चौक व स्टेशन रोड के प्रह्लाद चौक पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी। गृह विहीनों को लिए रैन बसेरा में रहेगी व्यवस्था: प्रशासक नगर प्रशासक अंकित गुप्ता ने बताया कि वैसे लोग जो अभी भी गृह विहिन हैं, उनके लिए महतोआरा के पास स्थित रैन बसेरा में रहने के लिए जगह बनाई गई है। चूंकि यह रैन बसेरा शहर से दूर है। ऐसे में नगर परिषद की ओर से जरूरतमंदों को वहां लाने और पहुंचाने के लिए टोटो की व्यवस्था की गई है। साथ ही इसके लिए नोडल पदाधिकारी भी चयनित किए गए हैं। जो इसको सुचारू रूप से लोगों को बिना कठिनाई हुए मदद कर सके। वहीं, उन्होंने कहा कि जल्द ही वे विभाग से जरूरतमंदों के लिए कंबल की व्यवस्था कराने की भी मांग करेंगे।