Drishyamindia

कोयला लदा ट्रक जब्त, कागजात की हुई जांच

Advertisement

अररिया | नगर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए।जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें हल्की चोट लगी है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सज्जन कुमार बाइक से केस की जांच के लिए गैयारी जा रहे थे, लेकिन एनएच 27 पर कटिंग के समीप एक चौपहिया वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दिया। अररिया | रानीगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गुरुवार को पति से घरेलू विवाद होने पर कौशल्या देवी ने विषपान कर ली। जब महिला को बेहोशी आने लगा तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भी भेज दी गई है। ठाकुरगंज | जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में कोयला लदा ट्रक जब्त करते हुए ट्रक को कुर्लीकोट थाने में रखा गया है। कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार ने बताया कि बंगाल से आ रही एचआर 45डी 5474 नंबर ट्रक को जांच के लिए रोका गया। जांच क्रम में ट्रक में कोयला लदा मिला, जिसके कागजात की जांच की गई तो वह पूरी तरह से ठीक नहीं मिला। इसके उपरांत ट्रक को जब्त करते हुए कुर्लीकोट थाना लाया गया। अररिया | अररिया-जोकीहाट फोरलेन मार्ग मिर्जा भाग बेरियर के समीप गुरुवार को साइकिल सवार को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल से एक महिला गिरकर जख्मी हो गई। घायल महिला से पलासी के चहटपुर की रहने वाली फरहा खातून बताई जा रही है। वहीं दूसरी घटना जीरोमाइल पंप के समीप घटी। इस घटना में रेलिंग से टकराकर बाइक सवार मो. कासीम बुरी तरह से घायल हो गया। घायल अजमतपुर का रहने वाला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े