लखीसराय में गुरुवार को पिपरिया थाना क्षेत्र के मूलवारिया निवासी कपिल देव यादव(90) की कोर्ट के मुख्य गेट पर मौत हो गई। मृतक अपने परिजनों के साथ चल रहे जमीनी विवाद के सिलसिले में अदालत आए थे। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का उसके परिजनों से जमीन को लेकर 2019 से विवाद चल रहा था। जिसकी सुनवाई गुरुवार 12 दिसंबर को निर्धारित थी। जिसके लिए कपिल देव यादव सुबह अपने घर से कोर्ट पहुंचे, लेकिन मुख्य गेट पर ही अचानक गिर गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने उनकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन वहीं उनकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने इसे गहरा आघात बताया और मामले के जल्द निपटारे की मांग की।
Post Views: 4