विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में खुद को स्थापित करने में जुटी जनसुराज को बड़ा झटका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र यादव और पूर्व सांसद डॉ. मोनाजिर हसन ने जनसुराज के कोर कमेटी से इस्तीफा दे दिया है। एक सप्ताह पहले ही कोर कमेटी में दोनों नेताओं को जगह मिली थी। निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को इस्तीफा भेजा है। मोनजिर हसन ने कहा कि सदस्य के तौर पर जनसुराज में मजबूरी के साथ बना रहूंगा। वहीं, देवेंद्र यादव ने फिलहाल स्पष्ट नहीं कहा है कि पार्टी में रहेंगे या नहीं। व्यक्तिगत कारणों से दिया इस्तीफा मोनाजिर हसन ने पत्र में लिखा, ‘जनसुराज ने राज्य स्तर पर 125 सदस्यों की कोर कमेटी का गठन किया है। व्यक्तिगत कारणों से अब इस्तीफा देता हूं। हालांकि सदस्य के तौर पर जनसुराज में मजबूरी के साथ बना रहूंगा।’ पूर्व केंद्रीय देवेंद्र यादव ने एक लाइन में लिखा, मैं अपरिहार्य कारणों से आपके 125 सदस्यीय राज्य कोर कमेटी से स्वेच्छा से त्याग-पत्र देता हूं।’ पार्टी में रहेंगे या नहीं, इस पर अभी संशय बना हुआ है।