धनबाद जिला खनन विभाग की टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें तीन नामजद के अलावे अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि नामजद आरोपियों में राजेंद्र सिंह के अलावे राहुल सिंह, असित मंडल, राकेश मंडल समेत अन्य अज्ञात हैं। माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि सरायढेला थाना क्षेत्र गोलबिल्डिंग के पास बालू लदा दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया। जांच में कोई वैध चालान नहीं होने पर वाहनों को जब्त करने की कार्यवाई के दौरान अज्ञात लोगों ने सरकारी वाहन पर हमला कर दिया। इसमें वाहन का शीशा को क्षतिग्रस्त किया गया, मोबाइल फोन तोड़ दिया गया और लैपटॉप को भी क्षति पहुंचाई गई। इसके बाद हमलावर जब्त वाहनों को जबरन छुड़ाकर ले गए। उन्होंने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी। अब तक की प्रारम्भिक जांच में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।