जहानाबाद में सब्जी मंडी में एक खिलौना और फर्नीचर की दुकान धू-धूकर जलने लगी। दुकानदार रामजी कुमार ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे वो अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। लगभग 3 बजे दुकान के आसपास के लोगों ने मुझे मोबाइल पर सूचना दी कि आपकी दुकान में आग लगी है। तभी मैं दौड़े-दौड़े दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान से आग की लपटें निकल रही है। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई तभी टीम मौके पर पहुंची। लगभग एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आगे कैसे लगी है, यह स्पष्ट नहीं हो रहा है। आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा देखने के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। इस घटना में लगभग 10 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना से मुझे काफी नुकसान हुआ है। जीवन यापन करना भी काफी मुश्किल हो गया है। मैं दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के बाद परिवार पर संकट है। अग्निशमन विभाग में पदस्थापित पुलिसकर्मी नीलम कुमारी ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि एक दुकान में आग लगी है। इसको बुझाने के लिए दमकल के एक छोटा गाड़ी को भेजा गया, लेकिन आज की लगे तो काफी तेज था, जिसके कारण बड़े वाहन को घटनास्थल पर लाया गया। उसके सहयोग से आग पर काबू पाया गया, इस घटना में दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है। इसका आकलन किया जाएगा।