Drishyamindia

खुसरूपुर में पटरी किनारे युवक की मिली लाश:पॉकेट में मिले मोबाइल से हुई पहचान, सीमा विवाद में 7 घंटे तक पड़ी रही बॉडी

Advertisement

पटना के हरदास बीघा स्टेशन के पूर्वी छोड़ पर पोल संख्या 516/2 एवं 3 के बीच एक युवक की लाश मिली है। शव मिलने के सात घंटे बाद युवक की पहचान हुई है। रोहित कुमार उर्फ महाबली (18) के रूप में हुई है। रोहित मीरनगर वार्ड 8 निवासी नरेश पासवान का इकलौता बेटा था। सुबह काम को लेकर पटना जाने के लिए घर से निकला था। किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने के कयास लगाए जा रहे हैं। शव को कब्जे में लेने से इनकार मंगलवार की सुबह शव मिलने के बाद बॉडी को लेकर सीमा विवाद का भी मामला उठा। खुसरूपुर रेल पोस्ट प्रभारी ने बॉडी को अपने कब्जे में लेने से इनकार कर दिया। स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस के बीच बातचीत होती रही। शाम में पहचान होने के बाद स्थानीय थाने ने शव को उठाया। करीब सात घंटे तक शव पड़ा रहा। रोहित को गोद लिया गया था मृतक की पहचान उसके जीएसएम मोबाइल के सीम से किया गया। मृतक ब्लू रंग का जींस-पैंट, काले रंग का टी शर्ट्स, काले और लाल रंगोली जैकेट पहन रखी थी। मृतक की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया है। सूचना मिलने के बाद मृतक के पिता-माता ने रोहित की पहचान की। पिता नरेश पासवान ने रोहित को बचपन में ही गोद लिया था। इस घटना से परिवार के बीच कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े