समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की टीम में दो अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग की कार्रवाई करपुरीग्राम थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में हुई। पटोरी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बुलेट से शराब बरामद की गई। उत्पाद अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने कर्पूरी ग्राम थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव में छापेमारी की। अरविंद कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के आधार पर खेत में छुपा कर रखे गए 32 कॉटन विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं अरविंद के बयान पर शराब तस्कर छोटू सिंह को आरोपी बनाते हुए मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया गया है कि अरविंद को छोटू सिंह ने शराब की डिलीवरी दी थी। पिछले दिनों उसने 50 कॉटन विदेशी शराब की खरीदारी की थी । कुछ शराब को अरविंद ने बेच दिया था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अरविंद से पूछताछ के आधार पर इस मामले में अरविंद के साथ ही कर्पूरी ग्राम के शम्भूपट्टी निवासी छोटू सिंह पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोपहर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने सड़क पर वाहन चेकिंग की। इस दौरान बुलेट से शराब लेकर जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से करीब 15 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई । गिरफ्तार युवक हलई थाना क्षेत्र के जितवारपुर निवासी प्रेम कुमार और दादरपुर निवासी अंकित कुमार बताया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों मामले में उत्पाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । बुलेट वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। अब सभी को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में अवैध शराब की बिक्री को लेकर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी करती रहती है। इसी दौरान पुलिस को सफलता मिली है।