गया-आनंद विहार और मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन में तकनीकी कारणों से बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन अब पहले की तुलना में कम दिनों पर होगा। रेलवे ने इन बदलावों की जानकारी साझा करते हुए यात्रियों को यात्रा योजना पहले से बनाने की सलाह दी है। जिससे रेल यात्रा के लिए निकलने पर उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जन सम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल ट्रेनों का नया शेड्यूल तय किया गया है। अब स्पेशल ट्रेनें तय किए गए नए शेड्यूल के तहत चलेंगी। मुजफ्फरपुर आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का भी शेड्यूल चेंज किया गया है। गया-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन में बदलाव गाड़ी संख्या 02397गया से आनंद विहार तक यह ट्रेन 11 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 के बीच केवल सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी। सप्ताह में 3 गया से आनन्द विहार के लिए चलेंगीं। गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार से गया के लिए यह ट्रेन 12 दिसंबर 2024 से 1 जनवरी 2025 के बीच मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले अपनी टिकट और समय-सारणी की जांच अवश्य कर लें। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और तकनीकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। पूर्व की तुलना में इन ट्रेनों का परिचालन कम किए जाने के पीछे कई कारण हैं।