Drishyamindia

गया के भुईं टोली में लगातार दूसरे दिन बवाल:दो पक्षों में दो दिनों से संघर्ष जारी, आज भी हुई रोड़ेबाजी; पुलिस के दावे पर सवाल

गया के चाकंद थाना क्षेत्र के बीथो भुईं टोली में दो पक्षों के बीच हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही। रविवार को फिर जमकर रोड़ेबाजी हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यह झगड़ा दो दिनों से चल रहा है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने बताया कि भुईं टोली के लोग आपसी वर्चस्व को लेकर भिड़े हुए हैं। रविवार सुबह करीब 10 बजे झड़प और पत्थरबाजी हुई। गांव की गली ईंट पत्थरों से पट गई। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका लगातार विवादों में रहता है, लेकिन पुलिस इसे नजर अंदाज कर रही है। चाकंद थाना अध्यक्ष ने रोड़ेबाजी से किया इनकार चाकंद थानाध्यक्ष अवधेश किशोर ठाकुर ने बताया कि कोई रोड़ेबाजी नहीं हुई, बस गांव के लोग आपस में भिड़ गए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति सामान्य कर दी। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने महज खानापूर्ति की। घटनास्थल पर पहुंचने के बजाय कुछ महिलाओं से बातचीत कर लौट गई। संक्षेप में समझिए मामला बीथो शरीफ मजार से कोयरी टोला होते हुए भुईं टोली को जाने वाली सड़क इस इलाके का मुख्य रास्ता है। यहां हर समाज के लोग रहते हैं, लेकिन भुईं टोली में आए दिन झड़पें हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां कुछ दबंग हावी हो गए हैं, जिससे बाकी लोग कुछ भी कहने से डरते हैं। सभी एकत्रित हो कर उसी पर हावी हो जाते हैं। पुलिस के दावों और स्थानीय लोगों की बातों में बड़ा अंतर है। सवाल उठता है कि अगर मामला इतना साधारण था तो ग्रामीण दहशत में क्यों हैं?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े