गया में 17 दिसंबर यानि कि मंगलवार को बोधगया समेत कई इलाकों में 6 घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान बिजली ग्रिड के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। बिजली विभाग ने इस निर्णय को लेकर कहा है कि ग्रिड में 132 केवी के तार को बदलने के लिए लिया गया है। जिससे भविष्य में किसी प्रकार की बिजली संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े। बिजली विभाग के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सआदत हसन ने कहा कि ग्रिड के मेंटेनेंस से बिजली की सप्लाई में स्थिरता और विश्वसनीयता आएगी। । पुराने तार की वजह से पावर सप्लाई में रुकावट आ रही है। इसे बदलने से लंबे समय तक निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सकेगी। सिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि 17 दिसंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक बोधगया ग्रिड से जुड़ी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जिसमें बोधगया, मगध विश्वविद्यालय, टेकुना, एयरपोर्ट, मानपुर, अमरा, भुसुंडा,खटकाचक, बकरौर, सोभ, डोभी और डीआरडीओ जैसे प्रमुख इलाके प्रभावित होंगे। ग्रिड अपग्रेडेशन के फायदे बिजली कटौती की समस्या में कमी आएगी। आपातकालीन सेवाओं में बाधा कम होगी। उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थिर बिजली आपूर्ति मिलेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से इस कटौती के दौरान संयम रखने और सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही जरूरी काम को समय रहते निपटाने की अपील की है। साथ ही मेंटेनेंस के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद रखने, बिजली का बैकअप रखने के अलावा पानी का भंडारण करने की अपील की है।