मोतिहारी में ठंड बढ़ने के साथ पछुआ हवा ने कनकनी और भी बढ़ा दी है। इस ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी उन गरीब मजदूरों और भिखारियों को हो रही है, जो स्टेशन और बस स्टैंड जैसे खुले स्थानों पर रात बिताने को मजबूर हैं। ऐसे में नि:स्वार्थ सेवा समिति के रोटी बैंक मोतिहारी ने इन बेसहारा लोगों की मदद के लिए कदम बढ़ाया। कंबल और गर्म कपड़े का किया वितरण समिति के अध्यक्ष सोना श्रीवास्तव ने बताया कि हर रविवार गरीबों को भोजन कराने की उनकी परंपरा रही है। इस बार ठंड को देखते हुए उन्होंने स्टेशन और अन्य स्थानों पर रह रहे गरीबों को कंबल और गर्म कपड़े भी वितरित किए। इस अभियान में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। चांदमारी के निवासी रवि सिंह और रोहित सिंह ने अपनी मां के श्राद्ध कार्यक्रम के अवसर पर समिति के माध्यम से गरीबों के बीच भोजन और कंबल का वितरण किया। गर्म कपड़े और भोजन मिलने के बाद लाभार्थियों ने समिति और दानदाताओं को दिल से आशीर्वाद दिया। इस सेवा कार्य में सोनू श्रीवास्तव, आकाश सिन्हा, मुनमुन सिंह, ऋषभ रंजन, आर्यन कुमार, विवेक सिंह, गोलू कुमार, सूरज कुमार और मधु कुमार सहित कई लोग शामिल हुए। लोगों ने ऐसे कार्यों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।