Drishyamindia

गायब सिपाही की पत्नी ने पटना SSP से की मुलाकात:बोली- सासाराम में तैनात महिला सिपाही का पति के साथ अवैध संबंध था

Advertisement

पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में रहने वाला पुलिस का जवान गायब हो गया है। पत्नी के अनुसार जवान 5 दिन पहले फोटो कॉपी कराने के लिए घर से निकला था। लेकिन, वापस लौट कर नहीं है। जवान का फोन भी बंद है। पत्नी ने जवान के गायब होने के पीछे एक महिला सिपाही के हाथ होने का आरोप लगाया है। पत्नी के अनुसार महिला सिपाही उसके पति से अवैध संबंध था। संजू आज अपने पति का पता लगाने के लिए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा से मिली। एसएसपी ने संजू को आश्वासन दिया कि जल्द आपके पति को ढूंढ लेंगे। लेकिन, संजू को किसी अनहोनी का डर सता रहा है। आरण्य भवन में तैनाती थी पटना के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की रहने वाली संजू देवी ने अपने पति धर्मेन्द्र कुमार के गायब होने का मामला दर्ज कराया है। संजू देवी ने बताया कि मेरे पति बिहार पुलिस में सिपाही है। वर्तमान में इनकी तैनाती आरण्य भवन में है। धर्मेंद्र कुमार 14 दिसंबर को ड्यूटी से लौट कर घर आए। थोड़ी देर बाद ही घर से फोटो कॉपी कराने का कह कर बाहर निकल गया। सरकारी पिस्टल वो अपने साथ ही ले गए थे। बहुत देर बाद भी जब वो नहीं लौटे तो मैंने फोन किया। धर्मेंद्र ने बताया कि कुछ देर में आ रहा हूं। अब धर्मेंद्र का कुछ अता पता नहीं है। उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है। महिला सिपाही ने कहा था- तुम्हारा पति मेरा है संजू ने बताया कि मेरे पति का अवैध संबंध सासाराम में कार्यरत महिला सिपाही पम्मी पांडे से कई दिनों से था। दोनों फोन पर भी बात करते थे। मैं हमेशा इसका विरोध करती थी। पम्मी को मैंने कई बार फोन की थी। दोनों को कई बार समझाया। पम्मी हमेशा हमसे कहती थी तुम अपने पति को छोड़ दो, अगर वो मेरा नहीं होगा तो तुम्हारा भी उसको नहीं होने दूंगी। संजू के अनुसार पम्मी जब भी पटना आती मेरे पति से मिलती जुलती थी। मेरे पति भी उसके चक्कर में पड़ गए थे। बाद में मेरे पति उससे दूरी बनाने लगे। इसी बात से पम्मी काफी नाराज थी। पम्मी ने ही मेरे पति को बुला कर गायब कराया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े