भागलपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहर गांव में बुधवार रात आपसी विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक पक्ष से नवीन कुमार शराब के नशे में अपने सहयोगियों के साथ दूसरे पक्ष के डब्लू शर्मा के घर के पास गाली-गलौज कर रहा था। जब डब्लू शर्मा और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया, तो विवाद बढ़ गया और नवीन कुमार अपने सहयोगियों के साथ डब्लू शर्मा के घर में घुसकर गोलीबारी करने लगा। इस दौरान डब्लू शर्मा और उनकी पत्नी सुनीता देवी को गोली लग गई। वहीं, पहले पक्ष से नवीन कुमार और नूतन देवी भी घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान डब्लू कुमार शर्मा की मौत हो गई। डब्लू कुमार शर्मा, जो कि मुसन शर्मा के पुत्र थे, उनकी मौत से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने किया मामला दर्ज घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। एसडीपीओ के नेतृत्व में घटनास्थल पर जांच की गई और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। भवानीपुर थाना अध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि इस गोलीबारी में कुल तीन लोग घायल हुए हैं और एक की मौत हो गई है। घायलों को भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में संलिप्त आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस के अनुसार, यह विवाद पहले से चल रहे किसी व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम हो सकता है। अधिकारियों ने मामले की पूरी जांच और उचित कार्रवाई की बात की है।