मधेपुरा के एक युवक की गुजरात में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। युवक का शव शनिवार की शाम उनके पैतृक गांव पहुंचा। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। बताया गया कि भर्राही थाना क्षेत्र के तुरकाही वार्ड नौ निवासी कोको यादव का पुत्र सूरज कुमार (22) गुजरात में ऑटोमोबाइल पार्ट्स फैक्ट्री में काम करता था। दो दिन पूर्व उसकी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद गुजरात पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शनिवार की शाम युवक का शव उनके पैतृक गांव तुरकाही पहुंचा। उनके पिता कोको यादव ने बताया कि सूरज गांव के ही एक युवक के साथ लगभग छह माह पहले वह गुजरात गया था। वह गुजरात के सुरेंद्रनगर जिला के उन्नत गांव में ऑटोमोबाइल पार्ट्स फैक्ट्री में काम करता था। उन्होंने कहा कि सूरज की हत्या की गई है। बताया कि काफी दिनों से उनकी बेटी के ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। उन लोगों ने पहले धमकी दिया था कि सूरज कहीं भी रहेगा उसको जान से मार देंगे। सूरज अपने जीजा जी की बहन से फोन पर बात करता था, जिसके कारण वे लोग नाराज चल रहे थे। उनके पिता ने कहा कि इसी के कारण उन लोगों ने साजिश के तहत गुजरात जाकर उनके बेटे की हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। शनिवार की शाम सब पहुंचते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। दो दिनों से मृतक के घर में खाना तक नहीं बना है। वह तीन बहन और तीन भाई में सबसे छोटा था। परिजनों का कहना है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।