Drishyamindia

गुमला में गोदरेज तोड़ ले उड़े जेवरात:घटना के वक्त घर पूरी तरह था खाली, पूजा करने गई थी घर की महिला

Advertisement

गुमला जिला के टोटो में फल विक्रेता राजू गुप्ता के घर दिनदहाड़े चोरी कर ली गई। घटना के समय घर में कोई नहीं था। राजू गुप्ता की मां पूजा करने पास के मंदिर गई हुई थी। चोर ने गोदरेज का लॉकर तोड़कर सोने का झुमका,चांदी के पायल,चांदी सेट, सोने का नथिया, शीतला सहित तकरीबन 2 लाख रुपए के जेवर व नगद 20 हजार ले उड़े। बेटी की शादी के लिए रखे थे जेवर सूचना मिलते ही घरवालों के आशंका पर टोटो पुलिस ने एक संदिग्ध को संतोषी मंदिर टोटो के पास से पकड़ा। उससे पूछताछ करने पर टोटो बड़ा तालाब के पास से एक अन्य युवक को भी पकड़कर पुलिस अपने साथ टोटो थाना ले गई। पुलिस घटना के संबंध में दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों में आक्रोश इधर दिनदहाड़े चोरी के घटना से ग्रामीणों का आक्रोश है। लोगों ने कहा आए दिन हो रही चोरी की घटना से महिलाएं व बच्चे भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। घर में हुई चोरी के बाद से फल विक्रेता की मां व बहन का रो रोकर बुरा हाल है। आठ दिन पहले भी घटी है घटना बताते चलें कि महज 8 दिन दिन पहले ही भीषण चोरी की घटना हो चुकी है। जिसके बाद गुमला एसडीपीओ ने टोटो पुलिस को उस रोड में सघन गश्त लगाने का निर्देश दिए थे।जिसके बावजूद उसी क्षेत्र में दुबारा दिनदहाड़े घटना घटी है। ऐसे में टोटो में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े