गुमला के सदर थाना क्षेत्र के पटेल चौक में प्रतिज्ञा महिला एसोसिएशन के बैनर तले सैकड़ों महिलाओं ने रोड जाम कर दिया। जशपुर रोड़ सड़क किनारे फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाली इन महिलाओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। नगर परिषद द्वारा जशपुर रोड सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को हटाकर ग्रीन नर्सरी बनाने की योजना है। इसी योजना के खिलाफ महिलाएं सड़क पर उतरीं। सड़क जाम से रांची-गुमला, गुमला लोहरदगा रोड में वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वहीं, प्रतिज्ञा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवकी देबी ने बताया कि प्रशासन द्वारा हमें सड़क किनारे से बार-बार हटाया जाता है। प्रशासन की इस कार्रवाई से हमारे आजीविका पर असर पड़ रहा है। जिस कारण हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव व नगर परिषद के अधिकारी पहुंचे और महिलाओं से बात की। इसके करीब आधा घंटे के बाद सड़क जाम हटा और वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। वहीं, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि महिलाओं की जो मांग है, उस पर नगर परिषद से वार्ता कर विकल्प ढूंढ़ने का प्रयास किया जाएगा।