चैनपुर थाना क्षेत्र के बरवे नगर पंचायत अंतर्गत रहमत नगर निवासी अजबुला खान (45) पिता बिगन मिया को चैनपुर पुलिस ने 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरवे नगर के रहमत नगर में अजबुल्ला खान के द्वारा प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और अजबुला खान के घर से 20 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। मौके से अजबुला खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, प्रतिबंधित मांस को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है। बता दें कि चैनपुर के बरवे नगर क्षेत्र में आए दिन प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जाती है और पूर्व में भी रहमतनगर से प्रतिबद्ध मांस की बिक्री मामले में गिरफ्तारी हुई है।