Drishyamindia

गुमला में 20 किलो प्रतिबंधित मांस जब्त:चैनपुर पुलिस ने प्रतिबंधित मांस की बिक्री के आरोप में किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

Advertisement

चैनपुर थाना क्षेत्र के बरवे नगर पंचायत अंतर्गत रहमत नगर निवासी अजबुला खान (45) पिता बिगन मिया को चैनपुर पुलिस ने 20 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरवे नगर के रहमत नगर में अजबुल्ला खान के द्वारा प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की गई और अजबुला खान के घर से 20 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया। मौके से अजबुला खान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं, प्रतिबंधित मांस को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है। बता दें कि चैनपुर के बरवे नगर क्षेत्र में आए दिन प्रतिबंधित मांस की बिक्री की जाती है और पूर्व में भी रहमतनगर से प्रतिबद्ध मांस की बिक्री मामले में गिरफ्तारी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े