Drishyamindia

गेमिंग एप से ठगी करने वाले 3 बदमाश अरेस्ट:सहरसा में 3 लैपटॉप-10 डेबिट कार्ड जब्त, पुलिस ने बदमाशों को खदेड़ कर पकड़ा

Advertisement

सहरसा में गेमिंग एप के माध्यम से ठगी करने वाला तीन साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी के पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप,10 डेबिट कार्ड, 8 बैंक पासबुक,गूगल पे, फोन-पे स्कैनर, आधार कार्ड ,पेन कार्ड सहित कई समान बरामद किया है। साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली कि साइबर अपराधी सदर थाना क्षेत्र के हतियागछि हनुमान नगर के पास एटीएम, बैंक खाता,पासबूक लेने के लिए आया हुआ है। इसी सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस हनुमान मंदिर के पास पहुंची, जहां साइबर अपराधी पुलिस को देखने के बाद भागने का प्रयास करने लगा। बदमाश को पुलिस बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए गए जब व्यक्ति से नाम पूछा गया, तो उसने अपना नाम अभिषेक कुमार, पिता पारस सिंह, गांव बहुरवा थाना सलखुआ बताया। साथ ही साथ अपना साइबर अपराध भी कबूल किया और कहा कि गेमिंग एप के माध्यम से साइबर ठगी का काम करते हैं और मेरा ब्रांच खगड़िया के कमालपुर वार्ड नं-9 स्थित अशोक कुमार के किराए के मकान में दूसरे मंजिल पर स्थित है। सहरसा पुलिस ने की खगड़िया में छापेमारी खगड़िया के कमलपुर गांव में अशोक कुमार के मकान में छापेमारी की गई, जहां दो व्यक्ति साइबर ठगी कर रहे थे, उसको गिरफ्तार किया गया। उनके पास एटीएम कार्ड ,कागजात सहित कई समान बरामद किया गया। उनके पास से जब मोबाइल बरामद कर जांच किया गया तो रुपए का ट्रांजैक्शन और फोन के गैलरी और वॉट्सऐप चैट में कई व्यक्तियों के आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक खाता का डिटेल, एटीएम कार्ड का डिटेल पाया गया। पैसों का लालच देकर ठगी पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने बताया कि सीधे लोगों को पैसा का प्रलोभन देकर उनका आधार कार्ड,पैन कार्ड,बैंक खाता का डिटेल,बिना उनके जानकारी के कुटरचना के तहत अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर अवैध रूप से पैसे का लेन देन करते हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मी में एक का नाम अभिषेक कुमार सिंह,दूसरे का नाम निरंजन कुमार है और तीसरे का नाम रोहित कुमार है।इस मामले को लेकर कांड दर्ज कर कर तीनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े