Drishyamindia

गैंगस्टर बोला-मैंने 25 नहीं दो डॉक्टर से मांगी रंगदारी:कुख्यात प्रिंस ने ऑडियो जारी कर दी सफाई, कहा- डॉक्टरों को डरने की जरूरत नहीं

Advertisement

वासेपुर के भगोड़े गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा धनबाद के डॉक्टरों से रंगदारी मांगे जाने का मामला फिर चर्चा में आ गया है। प्रिंस खान ने एक ऑडियो जारी कर अपनी सफाई दी है। उसका कहना है कि उसने 25 नहीं केवल दो डॉक्टरों से पैसे मांगे हैं। वो भी जमीन के मैटर में। किसी और द्वारा 25 डॉक्टरों से रंगदारी मांगी जा रही है। दरअसल, लगातार धमकियों से परेशान डॉक्टरों ने कुछ दिनों पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की धनबाद शाखा को इससे अवगत कराया था। इसके बाद आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एके सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को राज सिन्हा के साथ मुख्यमंत्री से मिला और सुरक्षा को लेकर ज्ञापन दिया था। सीएम ने इस पर यथोचित प्रभावी कदम उठाने का भरोसा दिया है। दो डॉक्टरों से रंगदारी मांगी, वह भी जमीन के मामले में इधर, वायरल ऑडियो में प्रिंस खान का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला है कि मेरे द्वारा 25 डॉक्टर से रंगदारी की मांग की गई है। मैंने दो डॉक्टरों से रंगदारी की मांग की है। वह भी जमीन के मामले में। मैंने अपनी चिट्ठी में पहले भी लिखा है कि मुझे किस-किस धंधे से मतलब है। 25 डॉक्टर से किसी दूसरे द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है। सर्वमंगला नर्सिंग होम से पैसे मांगे हैं प्रिंस खान ने ऑडियो में सर्वमंगला नर्सिंग होम का नाम लिया है। उसने कहा है कि जमीन के मैटर में मैंने सर्वमंगला नर्सिंग होम से पैसे मांगे हैं। इसके अलावा एक अन्य डॉक्टर से पैसे की मांग की गई है। वह भी जमीन का ही मैटर है। डॉक्टर अपना काम खुलकर करें। डरने की जरूरत नहीं है। मेरे नंबर और मेरे वॉइस से ही मेरा कारोबार चलता है। मेरे वॉइस को हर कोई पहचानता है। दूसरी बार दी सफाई गैंगस्टर प्रिंस खान ने ऑडियो वायरल कर यह दूसरी बार सफाई दी है। पहली बार महाबोधि मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में उसने सफाई दी थी। इसमें उसने कहा था कि मंदिर और मस्जिद मेरे लिए बराबर है। ये भी पढ़िए… गया के महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी:गैंगस्टर प्रिंस ने वीडियो जारी कर कहा- मेरा इसमें हाथ नहीं गया के महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। उसमें धनबाद स्थित वासेपुरा का भगोड़ा गैंगस्टर प्रिंस खान किसी के साथ बैठा दिख रहा है। बैकग्राउंड से संभवत: उसी की आवाज आ रही है। उसमें वह कह रहा है कि उसने मंदिर को उड़ाने की धमकी नहीं दी है। यह उसके परिवार को परेशान करने की विरोधियों की साजिश है। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े