रक्सौल में कस्टम की टीम ने नेपाल से भारत लौट रहे दो गैस टैंकर के केबिन से एक क्विंटल 47 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों गैस टैंकर के चालकों को भी कस्टम के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई आईसीपी रोड में आइसीपी गेट के पास की गई। कस्टम टीम ने एसएसबी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैस टैंकर के दोनों ट्रकों की जांच की और केबिन के टूल बॉक्स से गांजा को बरामद किया। बरामद गांजा की कीमत 88 लाख 35 हजार बताई जा रही है। जांच के दौरान चालक के केबिन में भारी मात्रा मे गांजा को देखकर लोग हैरत में आ गए और गांजा तस्करी के इस नए तरीके ने अधिकारियों को भी आश्चर्य में डाल दिया। दोनों चालकों की पहचान झारखंड के कोडरमा निवासी संजय पासवान और बहादुर यादव के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
Post Views: 4