Drishyamindia

गोपालगंज में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार:ग्राहक सेवा केंद्र में हथियार के दम पर लूट; 50 हजार नगद, देसी कट्टा और 4 मोबाइल बरामद

Advertisement

गोपालगंज के ग्राहक सेवा केन्द्र लूटपाट मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूट की 50 हजार नगद, देसी कट्टा और चार मोबाइल बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार बदमाशों में जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी अरुण कुमार, थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला गांव निवासी शुभम कुमार,और थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव निवासी अतुल शर्मा शामिल है। दरअसल 28 अक्टूबर को थावे थाना क्षेत्र के रिखईटोला गांव स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र में हथियार बंद बदमाशों ने लूट कि वारदाता को अंजाम दिया था। इस दौरान सीएसपी संचालक राशिद आलम से गन पॉइंट पर तीन बदमाशों ने 60 हजार रुपए लूट लिए। जिसके बाद पीड़ित के आवेदन पर थावे थाना में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई थी। इसके बाद दर्ज मामले के आधार पर थानाध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को तीनों युवकों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने छापामारी करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए सदर SDPO प्रांजल कुमार ने बताया कि थावे में ग्राहक सेवा केन्द्र में हथियार के बल हुई लूट कांड के मामले में सफल उद्भेदन किया गया। लूट के 60 हजार रुपए में से 50 हजार नगद रुपये,एक देसी कट्टा, और चार मोबाइल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े