Drishyamindia

गोपालगंज में बना जिले का पहला महाकाल मंदिर:वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई प्राण प्रतिष्ठा, भव्य कलश यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

Advertisement

गोपालगंज के सदर प्रखंड स्थित वीएम फील्ड रामनाथ शर्मा मार्ग स्थित गायत्रीशक्ति पीठ मंदिर परिसर में जिले के पहले महाकाल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर 11 कुंडीय हवन और गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति दी।मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा गायत्री परिसर से शुरू होकर थाना चौक, मौनिया चौक, पुरानी चौक, घोष मोड़, अंबेडकर चौक और पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए वापस गायत्री मंदिर पहुंची। इस दौरान सैकड़ों महिलाएं और श्रद्धालु शामिल रहे।हवन एवं गायत्री महायज्ञ में आहुति देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग भी शामिल हुए। बता दें कि इस शोभा यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ,सामाजिक कार्यकर्ता जय हिन्द, विमल , गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्टीप्रेम केडिया और कृष्ण कुमार चंचल शामिल रहे।गायत्री परिवार के संयोजक बैरिस्टर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा तथा रुद्र अभिषेक के बाद 3 बजे से महा प्रसाद वितरण और संध्या में दीप महायज्ञ होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े