Drishyamindia

गोपालगंज में वकीलों की बड़ी बैठक:एडवोकेट संशोधन विधेयक 2025 पर चिंता जताई, जन सुराज पार्टी में 36 वकील शामिल

गोपालगंज के आशीर्वाद वाटिका में महत्वपूर्ण वकील सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें एडवोकेट संशोधन विधेयक 2025 को लेकर वकीलों ने गंभीर चिंताएं व्यक्त कीं। सम्मेलन में मौजूद वरिष्ठ अधिवक्ताओं और युवा वकीलों ने सरकार द्वारा वकीलों पर बढ़ते नियंत्रण को लेकर नाराजगी जताई। युवा वकीलों के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। वकीलों ने कहा कि अगर इन मुद्दों का समाधान नहीं हुआ, तो यह न्याय प्रणाली को प्रभावित कर सकता है और आम जनता की न्याय तक पहुंच सीमित हो सकती है। ‘जन सुराज लॉयर्स फॉर न्यू बिहार’ अभियान का आगाज कार्यक्रम में सिविल कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजेश कुमार पाठक, विमलेंदु द्विवेदी, बिहार हाईकोर्ट के प्रख्यात वकील वाई.वी. गिरी और जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व आईएफएस अधिकारी मनोज भारती शामिल हुए। मनोज भारती और वाई.वी. गिरी ने वकीलों को ‘जन सुराज लॉयर्स फॉर न्यू बिहार’ अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। इस अभियान के तहत एक लाख जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता देने का लक्ष्य रखा गया है। गोपालगंज के 36 वकील जन सुराज पार्टी में शामिल इस दौरान गोपालगंज के 36 अधिवक्ताओं ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। अधिवक्ताओं को पटना के एलसीटी घाट स्थित बिहार सत्याग्रह आश्रम में आमंत्रित किया गया, जहां वे प्रशांत किशोर से मिलकर बिहार में न्यायिक और सामाजिक सुधारों पर विचार-विमर्श करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े