गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित जमुना कॉम्प्लेक्स के ऊपरी तल्ला में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आगलगी की घटना में लाखों रुपए के समान जलकर राख हो गए। फिलहाल, इसकी सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सूचना फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के बंजारी स्थित अमृत राय शर्मा के यमुना कॉम्लेक्स में के ऊपरी तल्ले पर एक न्यूज चैनल के ऑफिस अचानक धुआं निकल रहा था। इसी बीच किसी की नजर ऑफिस से निकल रही धुएं पर पड़ी, जिसके बाद शोर मचाया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इसी जानकारी ऑफिस के संचालक को दी गई। 4 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई गई है। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू ऑफिस के संचालक मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिश की । फायर बिग्रेड को भी इसकी सूचना दीं सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। डायल-112 के पुलिसकर्मी अनिल वर्मा ने बताया कि पीड़ित अमृत राय शर्मा के कॉम्लेक्स में शॉर्ट सर्किट से आग ली थी। आग पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने काबू पाया है। करीब तीन से चार लाख रुपए की नुकसान होने की संभावना है।