गोपालगंज के विजयीपुर थाना क्षेत्र के खजुआ खुर्द गांव के पास अनियंत्रित अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक की पहचान विजयीपुर थाना क्षेत्र के अघैला मिश्र गांव निवासी लक्ष्मी मिश्रा के बेटा मनोज मिश्रा के रूप में की गई। दरअसल मृतक बाइक पर सवार होकर पगरा बाजार से समान खरीदकर अपने घर विजयीपुर थाना क्षेत्र के अघैला मिश्र गांव जा रहा था। इसी बीच एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विजयीपुर थाना के पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। विजयीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Post Views: 2