गोपालगंज जिले के मांझागढ़ प्रखंड के छवही खास गांव में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनाए गए घरों को तोड़कर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बुलडोजर से कई घरों को जमींदोज कर दिया गया, जिससे घर के स्वामियों की आंखों में आंसू थे। अतिक्रमण हटाने के आदेश और कार्रवाई मांझागढ़ प्रखंड के सीआई शशिभूषण सिंह के अनुसार, यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के तहत की गई। अदालत के निर्देश पर गैरमजरूआ आम रास्ते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अतिक्रमण वाद सं0-05/2024-2025 के तहत यह कदम उठाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारीयों द्वारा न तो अपना पक्ष रखा गया और न ही अब तक अतिक्रमण को हटाया गया था। इसके बाद, अनुमंडल दंडाधिकारी, गोपालगंज के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के दौरान की गई कार्रवाई इस कार्रवाई के दौरान मांझागढ़ थानाध्यक्ष संग्राम सिंह और भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जिन घरों को तोड़ा गया, उनमें छवही खास गांव के सुभाष कमकर, चांद किशोर कमकर, मुकेश कमकर, जमादार कमकर और रामविचार सिंह के घर शामिल थे। पीड़ितों का बयान अतिक्रमणकारियों ने अपनी शिकायत में कहा कि वे कई पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं और वर्षों से इस भूमि पर उनका कब्जा था। प्रशासन द्वारा उनके घरों को तोड़े जाने से वे बेघर हो गए हैं। ठंड के मौसम में उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि अब वे कहां जाएं। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोग प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त कर रहे हैं, और उनका कहना है कि प्रशासन को इस मामले में और ध्यान देना चाहिए था।