गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव के पास हथियार के बल पर बाइक लूटने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटी गई बाइक भी बरामद कर ली है। फिलहाल तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बरौली थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी अमरजीत कुमार, नगर थाना क्षेत्र के इंद्ररवा गांव निवासी आफताब आलम और तौसिफ जमा के रूप में की है। बताया जाता है कि 12 दिसंबर को थावे थाना क्षेत्र के धतिवना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार जिला मुख्यालय से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह भेड़िया गांव के समीप पहुंचे, दूसरी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया और उनकी होंडा साइन बाइक लूटकर फरार हो गए। लूटी गई बाइक को बाद में एक व्यक्ति के घर रख दिया गया। घटना के बाद पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की और छानबीन के बाद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्रवाई सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पीड़ित द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन के आधार पर जांच कर छापेमारी की गई। इस दौरान बरौली थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी अमरजीत कुमार, नगर थाना क्षेत्र के इंद्ररवा गांव निवासी आफताब आलम और तौसिफ जमा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूटी गई बाइक बरामद कर ली गई है। उन्होंने बताया कि यह पूरी कार्रवाई नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान के नेतृत्व में की गई। छापेमारी टीम में दारोगा विकास कुमार और दारोगा जयहिंद कुमार शामिल थे। न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।