गोपालगंज में नगर थाना क्षेत्र के थावे बाइपास रोड के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की। इस दौरान पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से कई एटीएम कार्ड, पासबुक, सिमकार्ड बरामद किया गया। फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सीवान के हसनपुरा थाना क्षेत्र के डेरा राय के बंगरा गांव निवासी तुलसी राम के बेटा राजू कुमार राम और रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मजिल्सा गांव निवासी रविन्द्र राम के बेटे धनंजय कुमार राम शामिल है। 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि साइबर थाना पर नगर थाना क्षेत्र के थावे बाइपास रोड में कुछ साइबर अपराधी के सक्रिय होने की गुप्त सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर 2 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही 6 एटीएम कार्ड, 3 पासबुक, 2 सिम कार्ड, 2 पैन कार्ड,2 आधार कार्ड के और 900 सौ नगद रुपए के साथ कई अन्य समान बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी दूसरे व्यक्ति के खाते और एटीएम का प्रयोग कर साइबर फ्रॉड करते थे। गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से बरामद खाता संख्या पर NCRP पोर्टल के माध्यम से हरियाणा, महाराष्ट्र, उतराखण्ड, उड़ीसा से शिकायत दर्ज है। जिससे साइबर अपराध में शामिल होने की पुष्टि हुई।
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/app_173893094967a5fb0537e7a_1000650978-EDFEpU-300x300.jpeg)