गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छवही एनएच-27 पर सड़क हादसे में एक 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के छावही खास गांव निवासी गुड्डू सिंह के बेटे वाशु कुमार के रूप में हुई। घटना तब हुई जब वाशु कुमार स्कूल से लौटकर घर जाने की कोशिश कर रहा था। सड़क पार करने के दौरान, तेज गति से वाहनों का आवागमन होने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा होकर सड़क खाली होने का इंतजार कर रहा था। इसी बीच, एक अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गई। इलाज के दौरान हुई मौत स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में वाशु को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। हालांकि, पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों में मातम मृतक तीसरी कक्षा का छात्र था। उसकी असामयिक मौत से परिजनों में शोक का माहौल है। वाशु का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मांझागढ़ थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया, “सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”
![](https://drishyamindia.com/wp-content/uploads/2025/02/4b4b656b-0c12-4f56-a507-838e80933ca0_1738840246771-oumcA1-300x300.jpeg)