लखीसराय के कबैया थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित एक घर में विवाहिता का शव पंखे से लटका मिला है। मृतका की पहचान सजीव कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कबैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी राजवर्धन ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिवार से आवश्यक जानकारी एकत्र की है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 8