Drishyamindia

घर बैठे वॉट्सऐप से दर्ज होगी शिकायत:​​​​​​जमुई में एसपी ने की पहल, शराब और बालू माफिया के खिलाफ होगी कार्रवाई

Advertisement

जमुई में अब किसी भी मामले की शिकायत के लिए किसी बड़े अधिकारी के ऑफिस का चक्कर नहीं लगाना होगा। पुलिस विभाग से जुड़ी कोई भी समस्या के निवारण के लिए अब एसपी कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप करने पर शिकायत दर्ज हो जाएगी। दरअसल, एसपी मदन कुमार आनंद ने पहल करते हुए ऑनलाइन शिकायत के लिए एक वॉट्सऐप नंबर जारी किया है। वॉट्सऐप नंबर 9942011127 पर जनता से लिखित आवेदन से शिकायत या किसी तरह की परेशानी को वॉट्सऐप नंबर पर बताने से कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि लोग सिर्फ परेशानी बताने के लिए दूर-दूर से आते थे। कई बार मुलाकात नहीं होने पर परेशानी हो जाती थी। इसलिए पहल कर वॉट्सऐप पर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा दी गई है। उन्होंने शराब माफिया और बालू के अवैध खनन को लेकर कहा कि इसे बिल्कुल रोका जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े