मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई गांव में गुरूवार की सुबह करीब 3 बजे रात मे लगी आग। जिसमें 70 वर्षीय महिला कुंती देवी की जलने मौत हो गई। वहीं, 7 मवेशी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आगलगी के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की। जिसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने घंटो मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। आगलगी में गृह स्वामी मदन मंडल के मवेशी सहित करीब 3 लाख की संपति का नुकसान हो गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी अंचल अधिकारी को दी। चिंगारी से लगी आग पीड़ित के परिजन मदन मंडल ने बताया कि आसपास के लगभग 3 घरों मे रात 2 से 3 बजे की बीच ठंठ मे आग तापने के लिए रखा था। उसी से निकली चिंगारी से घर मे आग लग गई। जिसके बाद तब हमने जाकर अग्निशमन विभाग सूचना दिया। हथौड़ी थानाध्यक्ष मो.आलम ने बताया कि आग की चिंगारी से आग लग गई थी। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। जलने से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। 7 मवेशी जलकर झुलस गये । इसके साथ लाखों की सम्पति जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाए जाने का प्रयास ग्रामीण के सहयोग से किया गया है।आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।