Drishyamindia

घर में रखी बाइक अपराधियों ने जलाई:गलियारे में बाइक लगा सोने गए अधिवक्ता, देर रात घटना को दिया अंजाम

Advertisement

गुमला के डीएसपी रोड बड़ाइक मोहल्ला के रहने वाले अधिवक्ता हीरा ओहदार के घर के गलियारे में लगी बाइक अपराधियों ने जला दी। घटना रविवार की देर रात के लगभग 1:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक घर की दीवार फांद अपराधी आए और गली में रखी हुई यामाहा बाइक को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित के मुताबिक इससे पहले भी अपराधियों द्वारा दो बार वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया पर वे असफल रहे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वे कल भी अपने बाइक को खड़ा कर सोने चले गए। इसके बाद देर रात जलने की आवाज आने लगी। जिसके बाद बाहर निकल पानी से बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। इधर इस घटना की सूचना पुलिस को सोमवार की सुबह दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मौके पर छानबीन के प्रयास में जुट गई है। थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े