गुमला के डीएसपी रोड बड़ाइक मोहल्ला के रहने वाले अधिवक्ता हीरा ओहदार के घर के गलियारे में लगी बाइक अपराधियों ने जला दी। घटना रविवार की देर रात के लगभग 1:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक घर की दीवार फांद अपराधी आए और गली में रखी हुई यामाहा बाइक को आग के हवाले कर दिया। पीड़ित के मुताबिक इससे पहले भी अपराधियों द्वारा दो बार वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया गया पर वे असफल रहे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वे कल भी अपने बाइक को खड़ा कर सोने चले गए। इसके बाद देर रात जलने की आवाज आने लगी। जिसके बाद बाहर निकल पानी से बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो चुकी थी। इधर इस घटना की सूचना पुलिस को सोमवार की सुबह दी गई। जिसके बाद पुलिस पहुंचकर मौके पर छानबीन के प्रयास में जुट गई है। थानेदार सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। छानबीन की जा रही है।