मधुबनी जिले में दिसंबर माह में गोलीबारी की छठी घटना सामने आई है, जिसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला फूलपरास अनुमंडल क्षेत्र के नरहिया थाना अंतर्गत भपटियाही गांव का है, जहां गुरुवार रात 21 वर्षीय रोहन कुमार राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि मृतक युवक पटना में बीए पार्ट-1 की पढ़ाई कर रहा था और हाल ही में अपने गांव आया हुआ था। जहां भोज खाकर वह अपने घर लौट रहा था, तभी पड़ोसी के घर में चल रहे झगड़े को छुड़वाने गया और इसी दौरान उसे गोली मार दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस को देख आरोपी वरुण कुमार राय भागने की कोशिश करने लगा, तभी पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया।जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू की। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है। लगातार हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने जिले में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।