जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के पाड़ो गांव के एक नौवीं क्लास के डीएवी छात्र अमर कुमार को उसके बड़े भाई ने पढ़ाई नहीं करने पर डांटा। साथ ही स्कूल के प्रबंधक से शिकायत करने की भी धमकी दी थी। जिससे नाराज छात्र स्कूल जाने के बहाने निकला और वह रेलवे जमुई स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़कर हावड़ा पहुंच गया। बच्चे के परिजनों ने बरहट थाने में आवेदन देकर लापता व अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की सुबह छात्र बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचा। वह अपने घर पहुंच गया। 24 घंटे से लापता छात्र अमर के घर पहुंचते ही उसकी मां और पिता सीने से लगाकर रोने लगे। छात्र के पिता व सीआरपीएफ जवान सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पढ़ाई नहीं करने पर उसके बड़े भाई ने डांट फटकार लगाया था। मामले की जांच में जुटी पुलिस बच्चे की चचेरी बहन बंगाल में रहती है, उसके पास जाने की कोशिश में था। लेकिन वह भटक कर हावड़ा पहुंच गया और बाद में वह शुक्रवार की सुबह अपने घर लौट गया। बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि बड़े भाई की डांट फटकार से नाराज होकर छात्र पश्चिम बंगाल के हावड़ा चला गया था। जिसे बरामद किया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।