मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानपुर सूर्यपोखरा पिहानी दलित टोला में 18 साल के युवक का शव पोखरा से बरामद हुआ। मृतक की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई, जो 15 दिसंबर से लापता था। बुधवार सुबह उसका शव घर से महज 500 मीटर दूर मिला। गर्दन पर मफलर लिपटा था और शरीर पूरी तरह अकड़ा हुआ था। पुलिस ने मामले में एक विधवा महिला और उसकी बेटी को हिरासत में लिया है। जांच प्रेम प्रसंग और जमीन विवाद, दोनों एंगल से की जा रही है। बुनियादगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जल्दी ही मामले का खुलासा होगा। जिस पोखरा में मिली लाश, उसके मालिक के घर था आना-जाना स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस पोखरा से शव मिला, उसके पास के घरों में चंदन का आना-जाना था। हिरासत में ली गई महिला की जमीन को लेकर मृतक के परिजनों से विवाद चल रहा था। साथ ही, चंदन का उस महिला की बेटी से भी करीबी रिश्ता बताया जा रहा है। चंदन दलित टोला में अपने दादा-दादी के साथ रहता था। परिवार दूसरे प्रदेश में ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता है। 15 दिसंबर की शाम से लापता चंदन के परिजनों ने मंगलवार को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 15 से 16 घंटे पहले हत्या की आशंका पुलिस का कहना है कि शव मिलने के हालात से संकेत मिलता है कि हत्या करीब 15-16 घंटे पहले की गई। शव मिलने वाली जगह के पास मृतक अक्सर जाता था, जिससे शक की सुई हिरासत में ली गई महिला और उसकी बेटी की ओर घूम रही है। ग्रामीणों और पुलिस के बयान इस मामले में अलग-अलग कहानियां पेश कर रहे हैं। जांच जारी है।