Drishyamindia

चक्रधरपुर में बिना नोटिस दुकानों पर चला बुलडोजर:7 मटन-चिकन विक्रेताओं पर जुर्माना, दुकानदारों ने जताया विरोध

Advertisement

चक्रधरपुर अनुमंडल प्रशासन ने शहर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। गुदड़ी बाजार की चाईना गली में जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाया गया। साथ ही मछली पट्टी, पोस्ट ऑफिस रोड, बाटा रोड और पवन चौक पर अवैध रूप से बनाए गए दुकानों के छज्जे और करकट सीट को तोड़ा गया। अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया और वे जल्दबाजी में अपना सामान समेटने लगे। प्रशासन ने दुकानदारों को सामान दुकान के अंदर रखने की चेतावनी दी। इसी दौरान नगर परिषद प्रशासक राहुल यादव ने खुले में मटन-चिकन बेचने वाले 7 दुकानदारों पर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के लिए एक-एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया। दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया और आरोप लगाया कि बिना किसी पूर्व नोटिस के दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी राजीव रंजन और प्रशासक राहुल यादव के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई पर प्रशासन ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य बाजार को व्यवस्थित रूप देना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े