गया जंक्शन पर सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। प्लेटफार्म नंबर-2 से पूर्वा एक्सप्रेस खुली थी। ट्रेन धीरे-धीरे बढ़ रही थी, इसी बीच एक बुजुर्ग रेल यात्री आई और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगीं। इसी बीच उनका संतुलन बिगड़ गया और वो ट्रेन के डोर हैंडल पर लटक गईं। वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसने वाली थीं। इसी बीच आरपीएफ के प्रधान आरक्षी मुकेश कुमार ने महिला को प्लेटफार्म की ओर खींच लिया और उन्हें सुरक्षित किया। महिला की पहचान टिकारी निवासी कंचन माला के रूप में की गई है। जो अपने नाती आकाश कुमार के साथ धनबाद जा रहीं थीं। समय पर जवान नहीं आते तो जान चली जाती- महिला घटना जंक्शन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना मुकेश कुमार ने आरपीएफ निरीक्षक को दी। महिला ने आरपीएफ को धन्यवाद कहा है। साथ कहा कि अगर जवान समय पर नहीं आते तो जान चली जाती। आरपीएफ निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि प्रधान आरक्षी मुकेश कुमार ने सही समय पर निर्णय लेकर एक महिला की जान बचाई है। उनके साहस के लिए उन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।