छपरा में टीटीई की सूझबूझ से एक पैसेंजर की जान बच गई। दरअसल, अमृतसर से हाजीपुर जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में एक यात्री हार्ट अटैक की वजह से अचानक बेहोश हो गया। साथ में सफर कर रही महिला ने जब रोना चिल्लाना शुरू किया तो कोच में टिकट चेक कर रहे टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार यात्री के पास पहुंचे। टीटीई यात्री की स्थिति को देख उसे सीपीआर और मुंह से ऑक्सीजन देने लगे। लगातार सीपीआर और माउथ पंप देने के बाद मरीज की हालत में सुधार हुआ। इसके बाद इलाज के लिए वाराणसी कंट्रोल को सूचित किया गया। वहीं, छपरा में मेडिकल टीम ने पैसेंजर का इलाज शुरू किया। फिर हाजीपुर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, यात्री अमृतसर से हाजीपुर जा रहे थे। इस बीच सीवान-छपरा के बीच बुजुर्ग को हार्ट अटैक आ गया। इस बीच ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात TTE ने मौके पर पहुंचकर पैसेंजर को CRP दिया, जिससे उनकी जान बच गई। इस काम के बाद टीटीई राजीव कुमार और मनमोहन कुमार की काफी सराहना की जा रही है। हार्ट अटैक के बाद बेहोश होने वाले थे बुजुर्ग घटना के बारे में जानकारी देते हुए टीटीई राजीव कुमार ने कहा, ‘ट्रेन संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में टिकट चेकिंग करने के लिए सीवान स्टेशन पर चढ़े थे। इस बीच अंदर जाते ही अचानक से महिला के रोने चिल्लाने की आवाज आने लगी। पास जाकर देखा तो एक यात्री बेहोश होने वाले थे।’ स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने सीपीआर और माउथ पंप देना शुरू किया। 5 मिनट सीपीआर और माउथ पंप देने के बाद स्थिति सामान्य होने लगी। इसके बाद छपरा जंक्शन पर व्यक्ति प्राथमिक इलाज किया गया, जहां से उसे हाजीपुर भेज दिया गया।’ सीपीआर क्या है
सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) एक इमरजेंसी प्रोसेस है। इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए किया जाता है जब उसका हार्ट काम करना बंद कर दे और वह सांस न ले रहा हो। हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के केस में मरीज को पांच मिनट के अंदर सीपीआर दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। सीपीआर के जरिए ऑक्सिजिनेटेड ब्लड (ऑक्सीजन ले जाने वाला रक्त) को ब्रेन की सेल्स तक पहुंचाते रहते हैं। इससे ब्रेन सेल्स डेड नहीं होते। साथ ही हम हार्ट को वापस अपनी स्थिति में चलने के लिए स्टिमुलेट करते हैं। इससे हार्ट की पल्स फिर स्टार्ट हो सकती है। ——————————————————– ये खबर भी पढ़ें… दरभंगा में ट्रेन में TTE ने पैसेंजर को CPR देकर बचाई जान, वीडियो कॉल पर डॉक्टर बताता रहा तरीका बिहार के दरभंगा से वाराणसी जा रहे ट्रेन पैसेंजर को पवन एक्सप्रेस ट्रेन में हार्ट अटैक आया। उनके साथ यात्रा कर रहे भाई ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देकर मदद मांगी। ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात TTE ने मौके पर पहुंचकर पैसेंजर को CRP दिया जिससे उनकी जान बच गई। रेलवे ने TTE के लिए इनाम का ऐलान किया है। घटना सोमवार रात की है जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पूरी खबर पढ़ें…