गया-कोडरमा रेलखंड पर शुक्रवार की शाम एक महिला ने तीन साल के बेटे के गिरने की अफवाह सुनते ही चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, महिला अपने पति और बच्चे के साथ छत्तीसगढ़ से ननद की शादी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के परोरिया गांव आ रहे थे। घटना को लेकर बताया गया कि ट्रेन गुरपा-पहाड़पुर स्टेशन के बीच पोल संख्या 433/17 के पास पहुंची थी। जहां किसी ने अफवाह फैलाई कि एक बच्चा ट्रेन से गिर गया है। महिला ने सुनते ही अपने बच्चे को बचाने की कोशिश में चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिसके बाद यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक दी। मामले की सूचना मिलते हो रेलवे सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचे। तब तक महिला की जान जा चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद महिला के पति रवि रंजन पैतृक गांव चले गए। महिला के नाम के बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं दी गई है। बहन की शादी में गांव आया था मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला के पति रवि रंजन ने बताया था कि वो छत्तीसगढ़ में काम करता है। बहन की शादी के लिए गया आ अपने गांव जा रहा है। बहन घर पर भाई-भाभी का इंतजार कर रही है। हालांकि हादसे की खबर सुनकर घर से लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है। इस संबंध में रेलवे पुलिस जितेंद्र कुमार और गुरपा थाना पुलिस प्रभारी अजय कुमार ने अपने स्तर से जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। घटना को लेकर मृतक महिला के पति से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन फिलहाल उन्होंने जानकारी देने से मना कर दिया है।