Drishyamindia

चहेतों को निकालने के लिए कानून बदल देते हैं नीतीश:कैंप जेल के अधीक्षक के अपराधियों से साठगांठ पर बोले RJD प्रवक्ता, कहा- राजद सदन में उठाएगा मुद्दा

Advertisement

भागलपुर कैंप जेल में वांटेड क्रिमिनल्स से सुपरिटेंडेंट राजीव झा के साथ साठगांठ मामले में राजद प्रवक्ता अरुण भारती का बयान सामने आया है। उन्होंने इस मामले में नीतीश सरकार को जमकर घेरा है। बुधवार को सर्किट हाउस में दैनिक भास्कर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। सरकार का इकबाल पूरी तरह समाप्त हो चुका है। अब बिहार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री ही अपराधियों के चरणों में हैं। सारे अपराधियों का दरबार सीएम हाउस में ही लगता है। CM अपने चहते अपराधियों को बाहर निकालने के लिए नियम कानून बदल देते हैं। जेल के अंदर दुर्दांत अपराधियों को मिल रहे विशेष सुविधा के सवाल पर भारती ने कहा कि बिहार की यही स्थिति है। अपने नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि हमारे नेता तो कह रहे हैं कि सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों संभाल नहीं रहा है। बिहार अचेत हाथों में है। ऐसे भी बिहार नीतीश कुमार चला नहीं रहे हैं। शासन प्रशासन का इकबाल और खौफ सब कुछ खत्म हो गया है, जिसका परिणाम ये परिणाम है। अरुण भारती ने कहा कि रिटायर अधिकारी जब राज्य को चलाएंगे, तो फिर यही स्थिति रहेगी। BPSC अभ्यर्थियों को थप्पड़ मारने पर भी दी प्रतिक्रिया राजद प्रवक्ता ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर डीएम की ओर से थप्पड़ चलाने का भी जिक्र किया। उन्होंने मधेपुरा में एसडीएम की ओर से की गई मारपीट को लेकर भी कहा कि किस तरह से पीटा, आप लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि पूरी तरह व्यवस्था चौपट हो चुकी है। क्या राजद, भागलपुर जेल कैंप के अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग करेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार अचेत हाथों में है, लोकतंत्र में लोक ऊपर होता है ना? नीतीश बाबू तंत्र को ऊपर कर दिए और लोक को नीचे कर दिए हैं। जेल में अधीक्षक को दुर्दांत अपराधियों से साठगांठ कर दे रहे हैं। विशेष सुविधा के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे को राजद उठाएगा। साथी उन्होंने कहा कि मामला भ्रष्टाचार का हो या फिर लॉ एंड ऑर्डर का। जनता से जुड़े हर एक मुद्दे को तेजस्वी यादव सड़क से लेकर सदन तक उठा रहे हैं और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े