गुमला जिला के सदर थाना क्षेत्र के बाघ बाना बेथ लेहेम नगर सिसई रोड गुमला निवासी 63 वर्षीय वृद्ध ने गुमला थाना में बुधवार को आवेदन सौंपा है। वृद्ध ने बताया 16 दिसंबर की रात 8 बजे घर में था। तभी एक युवक अरबिंद ने गाली गलौज करते हुए घर का दरवाजा खोलने के लिए कहा। दरवाजा खोलने पर मारपीट किया। घर में घुसकर अपने पास से चाकू निकालकर घर के अंदर घुसा और तोड़फोड़ की। 16500 लूट कर हो गया फरार इसके बाद सीमेंट के खरीदने के लिए घर में रखे 16500 रुपए लूट कर फरार हो गया। आवेदन के माध्यम से अरविंद के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। गुमला थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया है कि कोई लूटपाट ओर छिनतई नहीं हुई है। इसमें पुराने लेनदेन का मामले को लेकर पैसा लिया गया है।पुलिस पूरे मामले पर छानबीन जारी रखी है।
Post Views: 3