Drishyamindia

चार चरण में होगी शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग:विभाग का नया गाइडलाइन जारी, DEO के हाथ में 1.90 लाख टीचर्स के तबादले

Advertisement

बिहार में टीचर्स के ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक, 1.90 लाख शिक्षकों को इस बात का प्रमाण देना होगा कि उनके ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई तो लंबित नहीं है। इसके लिए सभी शिक्षकों को अब डीईओ से प्रमाण पत्र लेना होगा। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी डीईओ को आदेश दिया है कि जिन शिक्षकों ने आवेदन दिया है, उनके खिलाफ हुई कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट दें। रिपोर्ट के आधार पर ही शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर फैसला लिया जाएगा। इसे ई-रिपोर्ट को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। वहीं, नई गाइडलाइन के मुताबिक, चार चरण में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की जाएगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने शुक्रवार को पत्र जारी किया है। पत्र के मुताबिक अगर किसी शिक्षक के खिलाफ किसी प्रकार की सरकारी राशि बकाया हो तो उसकी भी प्रविष्टि ई- शिक्षा कोष पोर्टल पर करनी है। बकाया राशि रखने वाले को छोड़ अन्य कारणों से घेरे में आए शिक्षकों का तबादला नहीं होगा। प्रथम चरण 1. असाध्य रोग (विभिन्न प्रकार के कैंसर) 2. गंभीर रुग्णता (किडनी रोग, हृदय रोग, लीवर रोग) 3. दिव्यांगता के आधार पर स्वयं नियुक्त 4. ऑटिज्म / मानसिक दिव्यांगता 5. विधवा एवं परित्यक्ता द्वितीय चरण पति/पत्नी के पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण तृतीय चरण ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण शिक्षिका से प्राप्त आवेदन चतुर्थ चरण ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण पुरुष शिक्षकों से प्राप्त आवेदन इन 18 पदाधिकारी की की गई है प्रतिनियुक्त शाहजहां, उप सचिव जावेद हसन अंसारी, उप निदेशक (प्रशासन) विनिता, विशेष कार्य पदाधिकारी सुषमा कुमारी, विशेष कार्य पदाधिकारी नसीम अहमद, उप निदेशक, उच्च शिक्षा दीपक कुमार सिंह, उप निदेशक, उच्च शिक्षा दिवेश कुमार चौधरी, उप निदेशक, उच्च शिक्षा सचिन्द्र कुमार, विशेष निदेशक, माध्यमिक शिक्षा अब्दुस सलाम अंसारी, उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा नरेन्द्र कुमार, उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा अमर कुमार, संयुक्त निदेशक, प्राथमिक शिक्षा उर्मिला कुमारी, उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा नीरज कुमार, उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा संजय कुमार चौधरी, उप निदेशक, प्राथमिक शिक्षा प्रिया भारती, सहायक निदेशक, जन शिक्षा वेंकट गोपाल, सहायक निदेशक 15 दिसंबर तक लिए गए थे फॉर्म 1 से 15 दिसंबर तक शिक्षकों के फॉर्म लिए गए थे। जिसमें कुल 1 लाख 90 हजार 332 टीचर में से 85 फीसदी से अधिक शिक्षकों ने दूरी की वजह से ट्रांसफर की अर्जी लगाई है। 1 लाख 62 हजार 167 टीचर ने दूरी का हवाला देते हुए सरकार से घर के नजदीक पोस्ट करने का अर्जी दाखिल की है। 35 कैंसर पीड़ित शिक्षकों का हो चुका ट्रांसफर शिक्षा विभाग ने 10 जनवरी को कैंसर पीड़ित 35 शिक्षकों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की थी। विभाग ने पहले 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन पर विचार किया और 38 आवेदन ही स्वीकृति योग्य पाए गए। तीन आवेदन में कोई दस्तावेज संलग्न नहीं रहने के कारण उन पर तत्काल विचार नहीं किया गया। जबकि 9 आवेदन अन्य श्रेणी के होने के कारण संबंधित श्रेणियों के तहत विचारण में रखने का निर्णय लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े