Drishyamindia

चार बच्चों की मां के सिर में मारी गोली, मौत:गया में वारदात के बाद हत्यारा पति फरार, दंपती में झगड़े की जताई जा रही आशंका

Advertisement

गया में पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। बुलेट सिर में लगी है। पुलिस पहुंची तो मौके पर खून पसरा हुआ था। मृतका की पहचान संतोष चौधरी की पत्नी पूनम चौधरी (30) के रूप में हुई है। हत्या के बाद ससुराल वाले फरार हैं। हत्या के पीछे क्या कारण ये अभी क्लियर नहीं है पर दंपती में आपसी विवाद की आशंका जताई जा ही है। मामले की जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली जा रही है। मृतका चार बच्चों की मां थी। सबसे छोड़ा बच्चा एक महीने का ही था। घटना शनिवार रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के गुलजार बिगहा की है। आज रविवार शाम वजीरगंज कैंप डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने फतेहपुर पुलिस से घटना की बारीकी से जानकारी ली। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही वारदात के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया। सूत्रों के अनुसार रात में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसी दौरान गोली चली। परिजन महिला को अस्पताल ले जा रहे थे, पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई थी, इसी दौरान संतोष ने फायरिंग कर दी। थाना प्रभारी ने कहा कि अभी तक लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

मध्य प्रदेश न्यूज़

यह भी पढ़े