शेखपुरा-बरबीघा मुख्य सड़क पर टाटी नदी पुल के पास सैकड़ों क्विंटल सरकारी चावल से लदा ट्रक खाई में पलट गया। घटना में चालक की सूझबूझ काम आई। उसने तुरंत ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। ट्रक करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में कई बोरे फट गए और चावल बर्बाद हो गया। झारखंड से आया यह ट्रक बरबीघा से हथियावां की तरफ जा रहा था। हथियावां गांव में स्थित राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के गोदाम में चावल पहुंचाना था। टाटी नदी पुल के पास तीक्ष्ण मोड़ पर चालक से संतुलन नहीं बन पाया। ट्रक ने सड़क किनारे लगी लोहे की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए खाई में छलांग लगा दी। हथियावा थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर विनय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।