पटना के दानापुर स्थित पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय के आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी है। ईडी की टीम दानापुर गोला रोड स्थित एक्सप्रेशन एक्सोटिका के ब्लॉक ए के फ्लैट नंबर 407 में छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम दो गाड़ियों से सुबह लगभग 6.30 बजे यहां पहुंच बंद कमरे में छापेमारी कर रही है। आय से अधिक मामले में कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की जा रही है। ईडी की टीम को मौके से बड़े पैमाने पर जमीन के कागजात के साथ कैश बरामद हुआ है। बंद कमरे में वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। हुलास पांडे पूर्व विधायक और बाहुबली सुनील पांडे के भाई हैं। 3 ठिकानों पर कार्रवाई हुलास पांडेय लोजपा (आर) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बेहद करीबी बताया जाता है। ईडी हुलास पांडेय के तीन ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। पटना में दो और बेंगलुरु में एक ठिकाने पर कार्रवाई चल रही है।