गुजरात के भरूच के झगडिया औद्योगिक क्षेत्र में पलामू की 10 साल की बच्ची के साथ हुई रेप की घटना ने झारखंड को भी झकझोर कर रख दिया है। बच्ची के पिता ने बताया कि ‘हैवान दोस्त ने बच्ची के साथ काफी दरिंदगी की है। चेहरे पर ऐसा वार किया है कि बच्ची पहचान में नहीं आ रही है। गाल और मुंह में काफी सूजन है।’ नाबालिग पीड़िता के पिता ने बताया- विजय और मैं गुजरात में साथ में सरिया सेटिंग का काम करते हैं। बच्चों के गुजरात आ जाने के बाद पत्नी भी मजदूरी करने लगी थी। घर पर बेटी अकेले थी। सोमवार देर शाम (16 दिसंबर) जब पत्नी लौटी तो बेटी को घर में नहीं पाया। खोजने पर झाड़ी में बेटी मिली। उसने बताया कि उसके साथ गलत काम किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी विजय ने एक महीने पहले भी बच्ची के साथ रेप किया था। कल रात से बच्ची की स्थिति थोड़ी ठीक पिता ने बताया कि बच्ची का इलाज बड़ोदरा के एसएसजी हॉस्पिटल में चल रहा है। इलाज में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। कल रात से बच्ची की स्थिति थोड़ी ठीक हुई है। वो रात में हिली भी थी। आरोपी ने उसके पेट में भी मारा है और पेशाब के रास्ते में भी जख्म कर दिया है। बच्ची की देख-रेख के लिए मां और तीन भाई-बहन हॉस्पिटल में ही है। आरोपी से बच्ची के पिता की 15 साल से थी दोस्ती बच्ची के पिता हैरान-परेशान होकर उस दिन को कोस रहे हैं, जब उनकी आरोपी विजय पासवान से दोस्ती हुई थी। बच्ची के पिता कहते हैं-’15 साल से दोस्ती थी। पता नहीं था कि जिगरी दोस्त मेरी ही बेटी के साथ ऐसा कर देगा। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया। इससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं।’ आरोपी पीड़ित लड़की के घर के बगल में ही रहता है और उसके पिता के साथ उसी कारखाने में काम भी करता है। पुलिस ने आरोपी विजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया है, जो डालटनगंज के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ विहार का रहने वाला है। पीड़िता का परिवार भी पलामू का रहने वाला है। विजय ने पहले उसे पत्थर मारा, फिर गलत काम किया डॉक्टर ने बताया- बच्ची के पेट व मुंह पर गंभीर जख्म है। स्थिति नाजुक है। पीड़ित बच्ची बार-बार कह रही है कि पड़ोस में रहने वाले विजय ने पहले उसे पत्थर मारा, चाकू मारा, फिर गलत काम किया। पीड़िता के माता-पिता भी मजदूर हैं। पलामू में कच्चा घर गिरा तो बच्चों को भरूच ले गए पीड़िता के पिता कहते हैं कि विजय दोस्त था, वह ऐसा कर जाएगा सोचा नहीं था। पीड़िता के गांव का कच्चा मकान गिर चुका है। रहने के लिए घर नहीं रहने के बाद ही छह माह पहले पिता चार बच्चे और पत्नी को लेकर गुजरात आ गए थे। अब गांव पर पीड़िता के परिवार को कोई सदस्य नहीं है। पीड़िता के पिता ने बताया कि बड़ी बेटी 10 साल की है, उसी के साथ दरिंदगी हुई है। आरोपी के दो बच्चे और पत्नी पलामू में रहते हैं 30 वर्षीय आरोपी विजय विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ललकीमाटी टोला का रहने वाला है। तीन भाइयों में सबसे बड़ा है। उसकी मां जीतू देवी वार्ड नंबर 7 की सदस्य है। वह 14 साल से भरूच में मजदूरी करता है। पत्नी और दो बच्चे पलामू में रहते हैं। झारखंड सरकार एयर एबुलेंस उपलब्ध कराएगी इधर, सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, एडीजी सुमन गुप्ता और समाज कल्याण निदेशक किरण पासी को चार्टड विमान से भरूच भेजा था। मंत्री ने कहा- सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद पहुंचाए, ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। मंत्री ने पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए का चेक और 50 हजार रुपए नकद भी दिए। वहां के डॉक्टरों से अनुरोध किया गया है कि अगर बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल में ले जाना हो, तो इसकी सूचना दें। झारखंड सरकार एयर एबुलेंस उपलब्ध कराएगी और इलाज भी कराएगी। बच्ची की हालत नाजुक है।
ये भी पढ़िए जिगरी दोस्त बेटी संग ऐसा करेगा, सोचा नहीं था:रेप पीड़िता के पिता बोले- घर आता था आरोपी; बच्ची के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया गुजरात के भरूच के झगडिया औद्योगिक क्षेत्र में पलामू की 10 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने उसके परिवार को तोड़ कर रख दिया है। बच्ची की देख-रेख के लिए मां और तीन भाई-बहन हॉस्पिटल में ही है। बच्ची के पिता हैरान-परेशान होकर उस दिन को कोस रहे हैं, जब उनकी आरोपी विजय पासवान से दोस्ती हुई थी। बच्ची के पिता कहते हैं-’15 साल से दोस्ती थी। पता नहीं था कि जिगरी दोस्त मेरी ही बेटी के साथ ऐसा कर देगा। बच्ची के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दिया। इससे उसे गंभीर आंतरिक चोटें आई हैं।’ पढ़िए पूरी खबर…